Our lifestyle has changed to during the coronavirus pandemic. Sanitizers, social distancing, masks, gloves have become very important for our lives. Because of the infection spreading in the country, everyone is also concerned about his health. Even to avoid the infection, people have started cutting down on eating street food. In the face of such a crisis, a Panipuri resident of Chhattisgarh has started selling Golgappa in a unique manner, whose video is becoming increasingly viral on social media.
कोरोनाकाल की वजह से हमारे लाइफ स्टाइल में काफी हद तक बदलाव आया है। सैनिटाइजर्स, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, ग्ल्वज़ हमारी जिंदगी के लिए बहुत अहम हो गया हैं । देश में फैल रहे संक्रमण की वजह से हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर भी फिक्रमंद है। यहां तक की संक्रमण से बचने के लिए लोग स्ट्रीट फूड को खाने से कतराने लगे है।ऐसी संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ के एक पानीपुरी वाले ने गजब अंदाज में गोलगप्पे बेचने शुरू किए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है.
कोरोनाकाल की वजह से हमारे लाइफ स्टाइल में काफी हद तक बदलाव आया है। सैनिटाइजर्स, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, ग्ल्वज़ हमारी जिंदगी के लिए बहुत अहम हो गया हैं । देश में फैल रहे संक्रमण की वजह से हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर भी फिक्रमंद है। यहां तक की संक्रमण से बचने के लिए लोग स्ट्रीट फूड को खाने से कतराने लगे है।ऐसी संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ के एक पानीपुरी वाले ने गजब अंदाज में गोलगप्पे बेचने शुरू किए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है.
#ViralVideo #AutomaticPanipuri #Chhattisgarh